दिल्ली में 1000 किलो से ज्यादा अवैध पटाखे जब्त : एक आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 1000 किलो से ज्यादा अवैध पटाखे जब्त किए। मामले में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जनरल स्टोर की आड़ में पटाखे बेच रहा था।

पुलिस का कहना है कि फेस्टिवल सीजन की वजह से राजधानी में कई जगह अवैध रूप से पटाखे बेचे जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।

दरअसल, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखों की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने का आदेश दिया था, क्योंकि इससे पॉल्यूशन बढ़ता है। कोर्ट के इस फैसले के बाद पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाई गई थी, जो पटाखों की बिक्री और खरीददारी पर नजर रख रही है।

जनरल स्टोर की आड़ में बेच रहा था अवैध पटाखे
पुलिस को सूचना मिली थी कि कल्याणपुरी इलाके में हिमांशु गोयल जनरल स्टोर की आड़ में पटाखे बेच रहा है। उसने सीक्रेट जगह पर भारी मात्रा में इसे छुपा रखा है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम ने जनरल स्टोर पर छापेमारी की। मौके से 1 टन यानी 1000 किलो अवैध पटाखे मिले। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 9B और धारा 188 में केस दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Delhi News