Rozgaar Update – NCERT में 347 पदों पर निकली भर्ती, ये रहा आवेदन का डायरेक्ट लिंक

Rozgaar Update – NCERT में 347 पदों पर निकली भर्ती, ये रहा आवेदन का डायरेक्ट लिंक

राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने पिछली सारी भर्तियों को रद्द कर भर्ती का नया विज्ञापन जारी कर दिया है। जिसके तहत 347 नॉन एकेडेमिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। जिसके बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

नोटिफिकेशन के मुताबिक एनसीईआरटी की तरफ से कुल 347 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जिसमें लेवल 2-5 के लिए 215 पद, लेवल 6-8 पर 99 और लेवल 10-12 पर 33 पद हैं। अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता अलग-अलग है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे जल्द से जल्द भर्ती के लिए आवेदन कर दें।

2018 की सभी भर्ती रद्द
एनसीईआरटी ने नॉन एकेडेमिक के तहत 20 जनवरी 2018 से लेकर 6 अगस्त 2022 के बीच विज्ञाप्ति 8 भर्तियों को रद्द कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक एलडीसी, जूनियर एचटी सहित कई पदों पर अब भर्तियां नहीं की जाएंगी। हालांकि, इन भर्तियों के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, उनकी फीस वापस कर दी जाएगी।

एनसीईआरटी भर्ती के लिए यहां करें आवेदन
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाना होगा।
– इसके बाद एनसीईआरटी भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– यूजर आईडी आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।

rozgaar