मोहन भागवत ने भगवा को बताया देश की शान:कहा- सनातन को किसी से सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं

संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को भगवा रंग को देश की शान बताया है। उन्होंने कहा कि आज आप भगवा रंग धारण कर देश की शान बढ़ाने का संकल्प ले रहे हैं। वह समय की कसौटी पर खरा उतरा है। बाकी सब कुछ बदल जाता है। वह पहले भी था, आज भी है और कल भी रहेगा। हमें अपने कैरेक्टर से लोगों को सनातन समझाना होगा। इसके लिए सनातन को किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं।

संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को हरिद्वार के भागवत ऋषिग्राम पहुंचे थे। वहां उन्होंने पतंजलि योग पीठ में संन्यास दीक्षा महोत्सव को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर साथ बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद थे। बाबा रामदेव आज रामनवमी पर वीआईपी घाट पर 100 युवाओं को संन्यास की दीक्षा देंगे।

भागवत ने नागपुर में कहा था- हमें धर्म के लिए दृढ़ रहना चाहिए
इससे पहले उन्होंने जनवरी में नागपुर में ‘धर्मभास्कर’ पुरस्कार कार्यक्रम में कहा था कि हमें अपने धर्म पर दृढ़ रहना चाहिए। भले ही इसके लिए हमें मरना ही क्यों ना पड़े। उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म, हिंदू राष्ट्र है जब भी हिंदू राष्ट्र का उत्थान होता है तो वह देश के लिए होता है। धर्म का दायरा बहुत बड़ा है जिसके बिना जीवन नहीं चल सकता।

India News