CBI के सवालों का सामना करने नहीं जाएंगे मनीष सिसोदिया, बोले- बजट बनाने में बिजी हूं!

CBI के सवालों का सामना करने नहीं जाएंगे मनीष सिसोदिया, बोले- बजट बनाने में बिजी हूं!

CBI ने आज डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को तलब किया था। हालांकि सिसोदिया ने कहा कि वे दिल्‍ली के बजट की तैयारियों में फंसे हैं। उन्‍होंने जांच एजेंसी से फरवरी के बाद कभी भी बुलाने का अनुरोध किया है। सिसोदिया ने कहा कि ‘बजट की तैयारी अपने अंतिम चरण में है।’ 

सिसोदिया ने कहा कि मुझे CBI से आज पूछताछ करने का नोटिस मिला था, मैंने उनसे अनुरोध किया है कि दिल्ली की बजट की तैयारी के कारण फरवरी के बाद वे किसी भी दिन का समय दें। बजट की तैयारी अपनी अंतिम चरण में है, फरवरी के अंत तक यह पूरा हो जाएगा।

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मेरे खिलाफ इन्होंने सीबीआई, ईडी की पूरी ताकत लगा रखी है। घर पर रेड, बैंक लॉकर की तलाशी, कहीं मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए शिक्षा का इंतजाम किया है, ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा।’

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने आज एक संयुक्त प्रेसवार्ता कर दिल्ली की केजरीवाल सरकार से नई शराब नीति पर आठ सवाल किए। भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान कि शराब नीति में घोटाला नाम की कोई चीज नहीं है, पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर शराब नीति इतनी ही पारदर्शी थी। दिल्ली के राजस्व के लिए बेहतर थी तो उसे वापस क्यों लिया गया।

Delhi News