यूपी एनएचएम में सीएचओ के 5582 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

UPNHM CHO recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है। विभाग की तरफ से 5580 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UPNHM) ने 5582 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया आज, 29 जनवरी से शुरू हो गई है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है की वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही आधू-अधूरी जानकारी के साथ भरा हुआ फॉर्म भी किसी अभ्यर्थी का एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। ऐसे में बहुत जरूरी है कि फॉर्म में गाइडलाइंस को पढ़कर ही भरें।

आवेदन शुल्क
– अभ्यर्थियों से आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

यूपीएनएचएम सीएचओ भर्ती 2024 पात्रता मानदंड: जिन अभ्यर्थियों ने बी.एससी. पूरा कर लिया है, वे आवेदन कर सकते हैं।अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

Uttar Pradesh News