दिल्ली-नोएडा में थोड़ा कम हुआ प्रदूषण, लेकिन हवा अब भी सांस लेने लायक नहीं, देखिए आज कितना है AQI

 दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर रखा है। कल प्रदूषण में हल्की कमी जरूर आई, लेकिन अभी भी दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि कल से एक बार फिर से राजधानी की हवा गंभीर स्तर पर पहुंच सकती है।

राजधानी दिल्ली में तीन दिन बाद प्रदूषण थोड़ा कम हुआ है। हालांकि हवा अब भी सांस लेने लायक नहीं है। मौसम विभाग के अधिकारी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। प्रदूषण में आई यह कमी आंशिक है। कल से फिर प्रदूषण एक बार गंभीर स्थिति में पहुंच सकता है। बीते नौ साल में यह तीसरी सबसे प्रदूषित क्रिसमस रही है।

अभी कहां कितना AQI (सुबह 6 बजे)

स्थानAQI
दिल्ली ओवरऑल372
आनंद विहार385
बवाना377
द्वारका384
पूसा387
लोधी रोड329
एयरपोर्ट T3342
RK पुरम383
नोएडा327
ग्रेटर नोएडा332
गाजियाबाद302
गुरुग्राम286
फरीदाबाद298
Delhi News