दिल्ली (DSSSB) में 2354 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और आवेदन शुरू होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के जरिए जूनियर अस्सिटेंट ग्रेड 4th, स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट ग्रेड फर्स्ट सहित विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्ती कुल 2354 पदों पर आयोजित की जाएगी।

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएंगे। डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2024 तक रखी गई है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें। क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी का निर्धारित के बाद एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, आरक्षित और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आयु सीमा
डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 7 फरवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
स्टेज-1: लिखित परीक्षा
स्टेज-2: टाइपिंग टेस्ट/स्टेनो टेस्ट आदि (पद की आवश्यकता के अनुसार)

आवेदन के दौरान इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
10वीं कक्षा की मार्कशीट
12वीं कक्षा की मार्कशीट
अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
जाति प्रमाण पत्र
अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आधार कार्ड
अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

ऐसे करें आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

– इसके बाद भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन आईडी बनाएं।
– अब लॉग इन करें और फॉर्म भरें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Delhi News