8,9,10 सितंबर… तारीख नोट कर लें, तीन दिनों तक दिल्ली रहेगी बंद, इन रास्तों से न गुजरें

जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान वैसे तो नई दिल्ली का इलाका ही सबसे ज्यादा प्रभावित रहेगा, लेकिन 10 सितंबर को सेंट्रल, नॉर्थ और ईस्ट दिल्ली में भी कुछ रास्ते दोपहर तक बंद किए जाएंगे। इस दौरान और बड़े क्षेत्र में ट्रैफिक मूवमेंट बाधित होने की संभावना है। जगह-जगह पर ट्रैफिक डायवर्जन के कारण आवाजाही में दिक्कत हो सकती है। खासकर, जिन लोगों को पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और कश्मीरी गेट बस अड्डे जाना है, उनको लंबा चक्कर काटकर जाना पड़ सकता है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलने और मेट्रो से सफर करने की सलाह दी है।

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे सभी मेहमान
ट्रैफिक पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 सितंबर को सभी सदस्य और आमंत्रित देशों के राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट स्थित उनकी समाधि पर एकत्रित होंगे। वहीं पर सभी राष्ट्राध्यक्षों का औपचारिक तौर पर एक जॉइंट फोटो सेशन भी होगा। इसे देखते हुए 10 सितंबर को राजघाट के आस-पास के इलाके में भी सुरक्षा कड़ी की जाएगी।

राजघाट के आसपास रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध
ट्रैफिक सूत्रों ने बताया कि राजघाट के चारों तरफ के तीन-चार किमी के दायरे में ट्रैफिक की आवाजाही पर प्रतिबंधित लगाया जा सकता है। इसके तहत रिंग रोड पर सराय काले खां से आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच, जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर राजघाट चौक से लेकर रामलीला मैदान और अजमेरी गेट की क्रॉसिंग तक, नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से लेकर लाल किले की क्रॉसिंग तक, निषादराज मार्ग पर शांति वन से लेकर नेताजी सुभाष मार्ग की क्रॉसिंग तक, राजाराम कोहली मार्ग पर गीता कॉलोनी पुश्ते से लेकर शांति वन की क्रॉसिंग तक, राजघाट से दिल्ली सचिवालय होते हुए विकास मार्ग तक और आईजीआई स्टेडियम से रिंग रोड तक आने-जाने के रास्ते बंद किए जा सकते हैं। विकास मार्ग से भी शकरपुर चुंगी से ट्रैफिक को गीता कॉलोनी पुश्ता रोड की तरफ डायवर्ट किया जा सकता है, ताकि आईपी फ्लाईओवर और आईटीओ तक गाड़ियां न आएं, क्योंकि राजघाट के लिए वीआईपी मूवमेंट भी आईटीओ के आस-पास से ही होगा। एसपी मुखर्जी मार्ग, लोहे के पुल और रिंग रोड बायपास से शांति वन की तरफ जाने के रास्ते भी बंद होंगे। यह डायवर्जन 10 तारीख की सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक लागू रहने की संभावना है। ऐसे में 10 सितंबर को संडे के दिन लोगों का दोपहर बाद ही घरों से निकलना बेहतर रहेगा।

राजघाट के आसपास रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध
ट्रैफिक सूत्रों ने बताया कि राजघाट के चारों तरफ के तीन-चार किमी के दायरे में ट्रैफिक की आवाजाही पर प्रतिबंधित लगाया जा सकता है। इसके तहत रिंग रोड पर सराय काले खां से आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच, जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर राजघाट चौक से लेकर रामलीला मैदान और अजमेरी गेट की क्रॉसिंग तक, नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से लेकर लाल किले की क्रॉसिंग तक, निषादराज मार्ग पर शांति वन से लेकर नेताजी सुभाष मार्ग की क्रॉसिंग तक, राजाराम कोहली मार्ग पर गीता कॉलोनी पुश्ते से लेकर शांति वन की क्रॉसिंग तक, राजघाट से दिल्ली सचिवालय होते हुए विकास मार्ग तक और आईजीआई स्टेडियम से रिंग रोड तक आने-जाने के रास्ते बंद किए जा सकते हैं। विकास मार्ग से भी शकरपुर चुंगी से ट्रैफिक को गीता कॉलोनी पुश्ता रोड की तरफ डायवर्ट किया जा सकता है, ताकि आईपी फ्लाईओवर और आईटीओ तक गाड़ियां न आएं, क्योंकि राजघाट के लिए वीआईपी मूवमेंट भी आईटीओ के आस-पास से ही होगा। एसपी मुखर्जी मार्ग, लोहे के पुल और रिंग रोड बायपास से शांति वन की तरफ जाने के रास्ते भी बंद होंगे। यह डायवर्जन 10 तारीख की सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक लागू रहने की संभावना है। ऐसे में 10 सितंबर को संडे के दिन लोगों का दोपहर बाद ही घरों से निकलना बेहतर रहेगा।

Delhi News