यूनिफॉर्म सिविल कोड को AAP का समर्थन

आम आदमी पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन किया है। AAP के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा, ‘हम इसका समर्थन करते हैं, लेकिन इसके लिए सभी धर्म के लोगों, राजनीतिक पार्टियों और संगठनों से सलाह-मशविरा कर आम सहमति बनाई जानी चाहिए।’

इससे एक दिन पहले ही PM मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड की वकालत की थी।

22वें लॉ कमीशन ने UCC पर पर आम लोगों, संस्थानों और धार्मिक संगठनों से राय मांगी है। अब तक 8.5 लाख रिस्पॉन्स भी मिल चुके हैं। अगर संसद में UCC को लेकर बिल पेश किया जाता है, तो इसे पास होने के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत होगी। NDA के लोकसभा में 330, जबकि राज्यसभा में 110 सांसद हैं। बिल पास होने के लिए लोकसभा में 362 और राज्यसभा में 167 मेंबर्स का समर्थन चाहिए। लोकसभा में AAP का एक, जबकि राज्यसभा में 10 सांसद हैं।

Delhi News