CM केजरीवाल की अपील पर कांग्रेस ने बुलाई बैठक, समर्थन पर होगा फैसला

CM केजरीवाल की अपील पर कांग्रेस ने बुलाई बैठक, समर्थन पर होगा फैसला

दिल्ली के लिए केंद्र की ओर से लाए अध्यादेश के बाद से सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्ष से समर्थन मांग रहे हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम केसीआर और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से वो हाल-फिलहाल में मिल चुके हैं। केजरीवाल सदन में विपक्ष को एकसाथ लाकर इस अध्यादेश के खिलाफ वोट डलवाना चाहते हैं। इसी कड़ी में सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की थी। केजरीवाल की अपील पर 29 मई यानी सोमवार को कांग्रेस ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में तय हो जाएगा कि पार्टी केजरीवाल के इस अध्यादेश वाले मसले पर समर्थन देगी या नहीं। केजरीवाल चाहते हैं कि कांग्रेस भी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ वोट करे।

खरगे ने बुलाई बैठक, हो जाएगा फैसला?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अपील पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार 29 मई को दिल्ली में बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी के नेताओं को शामिल होने को कहा गया है। बैठक में तय किया जाएगा कि केजरीवाल को अध्यादेश वाले मुद्दे पर समर्थन देना है या नहीं। यह बैठक केजरीवाल के उस ट्वीट के बाद रखी गई है जिसमें उन्होंने पार्टी अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था। केजरीवाल ने केंद्र के लाए अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस से समर्थन मांगा था। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, दिल्ली पार्टी इंचार्ज शक्ति सिंह गोहिल, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी, पूर्व पार्टी अध्यक्ष जैल प्रकाश अग्रवाल, सुभाष चोपड़ा, अजय माकन और देवेंद्र यादव समेत कई नेता शामिल होंगे।

Delhi News