IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 88 लाख के 14 सोने के बिस्कुट किए जब्त

 दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने गोल्ड तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। इस मामले में 14 गोल्ड का बिस्कुट भी बरामद किया है। जिसका कुल वजन 1 किलो 633 ग्राम है। जिसकी कीमत 88 लाख 41 हजार से ज्यादा आंकी जा रही है। कस्टम के एडिशनल कमिश्नर ने इस गोल्ड तस्करी के मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर कस्टम की टीम ड्यूटी कर रही थी। उसी दौरान इस गोल्ड तस्कर को एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। यह हवाई यात्री डोमेस्टिक टर्मिनल T-2 पर पहुंचा था। वहां से वह अराइवल हॉल के टर्मिनल 3 पर पहुंच गया।

कस्टम की टीम ने उस हवाई यात्री के लगेज की बारीकी से जांच की। साथ ही उसका पर्सनल भी चेक किया। जिसमें फिर 14 गोल्ड के बिस्कुट बरामद किए गए। इसके बाद कस्टम की टीम ने आला अधिकारियों को सूचना दी। जांच के बाद कस्टम की टीम ने सेक्शन 110 के तहत बरामद सोने के 14 बिस्कुट को जप्त कर लिया है। साथ ही कस्टम एक्ट 104 के तहत आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। कस्टम के अनुसार पकड़ा गया हवाई यात्री भारत का नागरिक है। पुलिस टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है, की यह गोल्ड की खेप कहां से लाता था और आगे कहां सप्लाई करता है।

Delhi News