धरने पर बैठे पहलवानों से मिलेंगे CM केजरीवाल,आतिशी के बयान से मचा बवाल, जानिए सबकुछ

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसे पहलवानों ने अपनी पहली जीत करार दिया है। इस बीच कई विपक्षी पार्टियों को पहलवानों का साथ निल रहा है। वहीं अब इस प्रदर्शन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। वह आज जंतर-मंतर जाकर पहलवानों की मांग का समर्थन करेंगे। इससे पहले दिल्ली सरकार के दो मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज पहले ही पहलवानों से मुलाकात कर चुके हैं।

पहलवानों को मिला केजरीवाल की पार्टी का साथ
आम आदमी पार्टी ने पहलवानों को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है। पहले सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने शुक्रवार को पहलवानों से मुलाकात की। अब आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस आंदोलन को अपना समर्थन देने आज जंतर-मंतर जाएंगे। आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने पहलवानों से मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें दिल्ली सरकार का पूरा सहयोग है और पार्टी पहलवानों के साथ खड़ी है।आतिशी ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और कहा कि दिल्ली सरकार उनकी सभी जरूरतें पूरी करेगी।

Delhi News