लखनऊ ने IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया : इतिहास में 6 बार 240+ रन बने

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने टूर्नामेंट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में 5 विकेट पर 257 रन बनाए। IPL में उनसे ज्यादा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही बना सकी है। टीम ने 10 साल पहले पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ यह कारनामा किया था।

फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट के इस फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट में 950 से ज्यादा मैचों के बाद भी अब तक 6 ही बार 240 से ज्यादा के स्कोर बन सके हैं। लेकिन इस सीजन के 38वें मैच में ही 20 बार 200 से ज्यादा रन बन चुके हैं। आगे स्टोरी में हम IPL इतिहास के टॉप-6 स्कोर जानेंगे। उन मैचों के टॉप प्लेयर्स, विपक्षी टीम का स्कोर, स्टेडियम और प्लेयर ऑफ द मैच के प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे।

1. चेन्नई सुपर किंग्स- 240/5
IPL के पहले सीजन का पहला ही मैच धमाकेदार रहा था। कोलकाता नाइट राइडर्स के बैटर ब्रेंडन मैक्कुलम ने 73 गेंदों पर 158 रन की नॉटआउट पारी खेल कर टीम का स्कोर 222 तक पहुंचाया था। उसी सीजन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL में पहली बार 240 का स्कोर बनाया।

19 अप्रैल 2008 को मोहाली के IS बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 240 रन बना दिए। नंबर-3 पर उतरे माइकल हसी ने 54 गेंद पर 116 रन की नॉटआउट पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 9 छक्के लगाए।

हसी के अलावा मैथ्यू हेडन ने 17 गेंद पर 25, सुरेश रैना ने 13 गेंद पर 32 और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने 14 गेंद पर 31 रन की तेज पारियां खेली थीं। पंजाब ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिनमें से 6 ने 10 रन प्रति ओवर से भी ज्यादा की इकोनॉमी से रन दिए थे। जेम्स होप्स ने तो 4 ओवर में 53 रन दे दिए। ब्रेट ली ही एकमात्र ऐसे बॉलर रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 10 से कम के इकोनॉमी रेट से 35 रन देकर एक विकेट भी लिया था।

जवाब में पंजाब ने भी 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बना दिए, लेकिन वे टारगेट से 33 रन पीछे रह गए थे। टीम से होप्स ने 33 गेंद पर 71 और कुमार संगकारा ने 33 गेंद पर 54 रन की पारियां खेलीं। युवराज सिंह, करण गोयल और साइमन कैटिच ने भी 20 प्लस रन की पारियां खेली थीं, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस पारी में CSK के 3 बॉलर्स ने 4 ओवर में 40 से ज्यादा रन दिए थे।

Sports Sports Update