दिल्ली में कोरोना के 111 नए मामले सामने आए, सात और मरीजों की हुई मौत

दिल्ली में कोरोना के 111 नए मामले सामने आए, सात और मरीजों की हुई मौत

Dillinews7

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 111 नए मामले सामने आये तथा आठ और मरीजों की मौत हो गयी। लेकिन  राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही और यह संख्या 702 तक पहुंच गई।

दिल्ली में बुधवार को सक्रिय मामले घटकर 1797 पहुंच गए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 111 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,33,366 तक पहुंच गई है जबकि 702 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,06,629 हो गई। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिवटी दर अब 0.20 फीसदी रह गई है।

इस दौरान सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,940 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.74 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 76,185 नमूनों का परीक्षण किया गया। इस बीच, राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या घट कर अब 4,340 रह गई है।

Delhi News