मोहन भागवत समेत RSS के 10 बड़े पदाधिकारी कल दिल्ली में बैठक करेंगे, मोदी और योगी कैबिनेट के विस्तार पर हो सकता है फैसला

मोहन भागवत समेत RSS के 10 बड़े पदाधिकारी कल दिल्ली में बैठक करेंगे, मोदी और योगी कैबिनेट के विस्तार पर हो सकता है फैसला

मौजूदा समय में चौतरफा हमले झेल रही मोदी सरकार की गिरती साख को बचाने के लिए अब RSS ने कमर कस ली है। संघ के 10 बड़े पदाधिकारी शनिवार को दिल्ली में आयोजित एक बैठक में शामिल होंगे।

इसमें BJP के सीनियर नेताओं के शामिल होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत, दत्तात्रेय होसबले, कृष्ण गोपाल, सुरेश सोनी और भाजपा के केंद्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष सहित कई कई बड़े नेता दिल्ली पहुंच भी चुके हैं। वे कल की बैठक को लेकर RSS कार्यालय में मंथन कर रहे हैं। इसकी बागडोर खुद भागवत ने संभाली हुई है।

इन चार प्रमुख मुद्दों को लेकर हो रहा है महामंथन

1. बंगाल चुनाव में हुई हार/ बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और बंगाल में चल रहा विचार युद्ध क्या रुख लेगा?

2. उत्तर प्रदेश में चल रहे राजनीतिक गतिरोध को कम करना, पंचायत चुनावों में भाजपा को हार क्यों मिली?

3. कोरोना महामारी के दौरान मोदी सरकार की साख क्यों गिरी, कोरोना से निपटने में क्या नाकामयाब हुई सरकार? केंद्र के मंत्रिमंडल में बदलाव से पार्टी को क्या फायदा होगा?

4. केंद्र सरकार के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का हल, कई राज्यों के गांवों में नहीं घुस पा रहे है BJP के नेता।

खबर है कि गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा सहित कई केंद्रीय मंत्री भी RSS कार्यालय पहुंचे थे और मौजूदा हालात के बारे में संघ के बड़े पदाधिकारियों को अवगत कराया था।

इसके साथ ही हरियाणा और यूपी सरकार के मुख्यमंत्रियों के कामकाज पर भी चर्चा हुई। सूत्रों की मानें तो कई मंत्रियों की कार्यप्रणाली को भी जांचा जा रहा है और आने वाले समय में कुछ नये चेहरे मोदी कैबिनेट में दिखाई दे सकते हैं।

Delhi News General News state news