Dillinews7 – पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच वोटिंग, 2 मई को नतीजे

Dillinews7

West Bengal Election Date 2021: पश्चिम बंगाल में  27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव (west Bengal Polls 2021 dates) होंगे और वोटों की गिनती बाकी चार राज्यों के साथ ही 2 मई को होगी। पहले चरण का मतदान  27 मार्च को, दूसरे चरण का एक अप्रैल को, तीसरे चरण का 6 अप्रैल को, चौथे चरण का 10 अप्रैल को,  पांचवें चरण का 17 अप्रैल को, छठे चरण का 22 अप्रैल को, सातवें चरण का 26 अप्रैल को और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा।  2016 में छह चरणों में 4 अप्रैल से 5 मई के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हुए थे।

इसके अलावा बाकी राज्यों की बात करें तो असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाल होंगे। पहले चरण में 47 सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण की 49 पर 1 अप्रैल को और तीसरे चरण की 40 सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होगा। केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक ही फेज में 6 अप्रैल को एक साथ चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चारों राज्यों- पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 18.68 करोड़ वोटर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। कुल 2 लाख 7 हजार मतदान केंद्र में से पश्चिम बंगाल में 1 लाख 1 हजार 916 बूथ होंगे।

वर्ष 2016 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव (West Bengal Chunav 2016) में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को 211 सीटों पर जीत मिली थी। साथ चुनाव लड़ने वाले लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस को सम्मलित रूप से 76 सीटों पर सफलता मिली थी, जिसमें से कांग्रेस के खाते में 44 और सीपीएम के खाते में 26 सीटें गई थीं। बीजेपी को 3 सीटों पर जीत मिली थी।वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 43.69 % वोट और बीजेपी को 40.64% वोट मिले थे। बीजेपी ने 2014 के चुनाव के मुकाबले जहां अपने वोट प्रतिशत में 34% से ज्यादा का इजाफा किया, वहीं उसकी लोकसभा सीटें दो से बढ़कर 18 हो गई थीं। इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटों पर सफलता मिली थी। 2019 के चुनाव के वौटिंग पैटर्न की बात करें तो बीजेपी 122 विधानसभा सीटों पर और तृणमूल कांग्रेस 163 सीटों पर आगे थी।

General News India News