केजरीवाल ने गिरफ्तारी के दौरान दुर्व्यवहार का आरोप लगाया:कहा- ये वही अफसर जिसने मनीष सिसोदिया का कॉलर खींचा था, इन्हें हटाया जाए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 22 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान एक पुलिस अफसर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा कि जब उन्हें कोर्ट लाया जा रहा था तब असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर एके सिंह ने उनके साथ बदसलूकी की।

केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। उन्होंने कोर्ट से असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर एके सिंह को सुरक्षा दस्ते से हटाने की मांग की। इसके बाद अदालत ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सुरक्षित रखने का आदेश दिया। केजरीवाल ने कहा कि सिंह ने 24 मई 2023 को दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को भी कोर्ट में पेशी के दौरान कॉलर पकड़कर खींचा था।

दिल्ली शराब नीति केस में ED ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। 22 मार्च को उन्हें जांच एजेंसी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। ED ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल शराब नीति केस के किंगपिन हैं। 3 घंटे की सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ED की रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री रहते गिरफ्तार होने वाजे केजरीवाल पहले शख्स हैं।

पुलिस ने कहा- आरोप गलत
मनीष सिसोदिया के साथ धक्का-मुक्की का एक वीडियो भी सामने आया था। इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस अफसर उनका कॉलर पकड़कर कोर्ट रूम की ओर ले जा रहा है। सिसोदिया ने इसकी शिकायत भी की थी। दिल्ली पुलिस इस पर कहा था कि कार्रवाई सुरक्षा के लिए आवश्यक थी। किसी भी आरोपी के लिए मीडिया को बयान देना कानून के खिलाफ था।

Delhi News