अरविंद केजरीवाल को ED ने 7वीं बार भेजा समन, पूछताछ के लिए किया तलब

 दिल्‍ली की निरस्‍त आबकारी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर से मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब किया है. ED ने उन्‍हें 7वीं बार समन भेजकर पूछताछ के लिए मुख्‍यालय तलब किया है.

 दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सातवीं बार समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है.

ED ने दिल्‍ली की निरस्‍त आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल से पूछताछ करना चाहता है. इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल को 6 समन भेजे जा चुके हैं, लेकिन वह एक बार भी पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.

ED मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर सीएम केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है. इस मामले में दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जांच एजेंसी की हिरासत में हैं.

Delhi News