लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में मतदाताओं की संख्या घटी, जानिए कैसे अचानक कम हो गए वोटर

इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिल्ली के वोटरों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार पिछले साल की तुलना में राजधानी में वोटर कम हो गए हैं लेकिन अच्छी बात ये रही कि नए वोटर की संख्या में इजाफा हुआ है।

  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी की वोटर लिस्ट
  • समरी रिवीजन में 3.97 लाख वोटरों के हटाए गए नाम
  • नई वोटर लिस्ट में 79.86 लाख पुरुष और 67.30 लाख महिलाएं शामिल हैं

देशभर में कुछ महीने बाद लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले दिल्ली के मतदाताओं की लिस्ट सामने आई है। जिसमें राजधानी में पिछले साल के मुकाबले 0.39 फीसदी वोटर इस बार कम हुए हैं। अच्छी बात यह है कि 9.6 फीसदी नए वोटर (फर्स्ट टाइम वोटर) जुड़े हैं। ये आंकड़े सोमवार को जारी वोटर लिस्ट में सामने आए। पिछले साल एक जनवरी तक दिल्ली में कुल वोटर एक करोड़ 47 लाख 76 हजार 301 थे, जबकि 22 जनवरी (सोमवार) को जारी लिस्ट में कुल वोटरों की संख्या 1,47,18,119 है। समरी रिवीजन के दौरान 3,97,004 वोटरों के नाम लिस्ट से हटाए गए हैं, जबकि 3,07,778 वोटरों के नाम जोड़े गए हैं।

 कम हुए वोटर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.कृष्णमूर्ति के अनुसार, नए वोटरों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए पिछले साल अक्टूबर से स्पेशल समरी रिवीजन शुरू किया गया था। इस दौरान हजारों नए वोटर के नाम लिस्ट में शामिल किए गए, लेकिन कुछ मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटाए भी गए हैं। जो लोग विधानसभा क्षेत्र छोड़कर किसी अन्य विधानसभा में शिफ्ट हो गए हैं या हमेशा के लिए ही दिल्ली छोड़ दिए हैं, या फिर किसी की मृत्यु हो गई है।

 कम हुए वोटर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.कृष्णमूर्ति के अनुसार, नए वोटरों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए पिछले साल अक्टूबर से स्पेशल समरी रिवीजन शुरू किया गया था। इस दौरान हजारों नए वोटर के नाम लिस्ट में शामिल किए गए, लेकिन कुछ मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटाए भी गए हैं। जो लोग विधानसभा क्षेत्र छोड़कर किसी अन्य विधानसभा में शिफ्ट हो गए हैं या हमेशा के लिए ही दिल्ली छोड़ दिए हैं, या फिर किसी की मृत्यु हो गई है।

Delhi News