डीएसएसएसबी (DSSSB) में 5118 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

डीएसएसएसबी की तरफ से टीजीटी के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स वेबसाइट पर दिया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे फॉर्म सही-सही भरें, क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2024 का शॉर्ट नोटिफिकेशन 12 जनवरी 2024 को जारी किया गया है। जिसके मुताबिक टीजीटी के कुल 5118 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी 2024 से शुरू होंगे। डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 तक है।

शैक्षिक योग्यता
डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में ग्रेजुएट और बीएड कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

लिखित एग्जाम, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के बाद किया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– अब फॉर्म भरें और सबमिट करें।
– फीस का भुगतान करें और एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

rozgaar