देश में MBBS की 110% सीटें बढ़ीं, खोले गए 387 मेडिकल कॉलेज: स्वास्थ्य मंत्री

देश में 2014 से पहले की कुल MBBS सीटों की तुलना में 2023 तक 110 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इस दौरान पीजी की सीटों में भी 117% की बढ़ोतरी हुई थी। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद में एक सवाल के जवाब में दी।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को संसद को बताया कि 2014 के बाद देश में एमबीबीएस सीटों में 110 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में MBBS की कुल सीटें 51348 थीं, जो अब बढ़कर 107948 हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पीजी सीटों में भी 117 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2014 से पहले देश में 31,185 पीजी सीटें थीं, जो अब बढ़कर 67,802 हो गईं हैं।

दरअसल, देश में मेडिकल की सीटों को लेकर असम के धुबरी का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा सदस्य एम बदरुद्दीन अजमल ने एक सवाल किया था। जिसके बाद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मंडाविया ने सवालों आंकड़ों को रखते हुए जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई है। जिसके चलते एमबीबीएस की सीटें भी बढ़ीं हैं। इस सरकार के दौरान मेडिकल कॉलेजों में 82% की वृद्धि हुई है। 2014 से पहले देश में कुल 387 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 704 गए हैं।

आपको बता दें कि नीट यूजी की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस वक्त ऑल इंडिया कोटे के 15 प्रतिशत सीटों के लिए अलावा राज्य अथॉरिटी की तरफ से भी काउंसलिंग आयोजित करवाई जा रही है। काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को mbbs, bds सहित अन्य डेंटल कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा।

General News