स्वच्छ भारत अभियान में हाथ बंटाते हुए राजस्व सेवा के अफसरों ने बच्चों के पार्क को किया साफ..

स्वच्छ भारत अभियान में हाथ बंटाते हुए राजस्व सेवा के अफसरों ने बच्चों के पार्क को किया साफ..

स्वच्छ भारत अभियान में हाथ बंटाते हुए राजस्व सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शुक्रवार को प्रसाद नगर इलाके में स्थित बच्चों के पार्क में सफाई की।

राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकार सौरभ कुमार ने साफ किए गए पार्क की फोटो ट्विटर पर साझा कर कहा कि जब टैक्स एकत्र करने वालों ने कूड़ा उठाया तो किस तरह पार्क साफ नजर आ रहा है।

नई दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके की रेवेन्यू कॉलोनी में ज्यादातर घर राजस्व सेवा के अफसरों एवं कार्मिकों के हैं। यहां बच्चों के एक पार्क की सफाई नहीं हो रही थी। जहां-तहां कूड़ा बिखरा हुआ था, जिसके मद्देनजर शुक्रवार की सुबह जीएसटी आडिट-2 आयुक्त सुश्री सुरक्षा कटियार (आईआरएस) के नेतृत्व में सीनियर अधिकारियों एवं कार्मिकों ने घंटों तक सफाई अभियान चलाया।

सफाई के साथ-साथ इस दौरान पार्क में पेड़ भी लगाए गए। एक बयान में कहा गया कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड एवं कस्टम (सीबीआईसी) द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए जा अभियान में लगातार हिस्सेदारी निभा रहा है।

Delhi News India News