दिल्ली में कोरोना के मिले 17 नए मरीज, नहीं हुई किसी की मौत

दिल्ली में कोरोना के मिले 17 नए मरीज, नहीं हुई किसी की मौत

दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। सितंबर महीने के 13 दिनों में केवल एक मरीज ने अब तक कोरोना के कारण दम तोड़ा है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए। वहीं 30 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई।

दिल्ली में अभी तक 14,38,250 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,12,790 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 25,083 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 377 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 253 मरीज भर्ती हैं, वहीं कोविड केयर सेंटर में 10 और होम आइसोलेशन में 97 मरीज हैं।

दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए रविवार को 40399 टेस्ट हुए, जिसमें से 0.04 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर से 30266 और रैपिड एंटीजन से 10133 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 2,65,30,193 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ हॉट-स्पॉट की संख्या घटकर 92 रह गई है।

corona news Delhi News India News