जेल में बंद सीएम केजरीवाल को मिलेगी राहत? सुप्रीम कोर्ट में 15 अप्रैल को होगी सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल के बाद भी क्या जेल में रहना होगा या फिर उन्हें Delhi Excise Policy Scam Case में राहत मिलेगी इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट में होगा। जी हां दिल्ली सीएम ने हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका डाली थी उसकी सुनवाई अब आगामी सोमवार यानी 15 अप्रैल को होगी। दो जजों की बेंच सीएम की याचिका पर सुनवाई करेगी।

केजरीवाल ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी को वैध ठहराने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

इन दो जजों की बेंच करेगी केजरीवाल की याचिका की सुनवाई

केजरीवाल की याचिका की सुनवाई सोमवार यानी 15 अप्रैल को होगी। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच सीएम की याचिका की सुनवाई करेगी।

इसी दिन राउज एवेन्यू कोर्ट में भी होगी केस की सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत भी 15 अप्रैल को ही खत्म हो रही है, तो उसी दिन सीएम राउज एवेन्यू कोर्ट में भी पेश किए जाएंगे और यहां भी उन्हें बेल देने की मांग हो सकती है।

Delhi News