आतिशी बोलीं- मुझसे कहा भाजपा में आओ वर्ना जेल भेजेंगे:मेरे करीबी से संपर्क किया गया, रिश्तेदारों के घर ED के छापे की धमकी दी गई

दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया- ‘मेरे एक बेहद करीबी के माध्यम से मुझे भाजपा जॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया है। मुझसे कहा गया है कि आप अपना पॉलिटकल करियर बचा लीजिए या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहिए।’

आतिशी ने कहा, ‘मुझे बताया गया कि आने वाले कुछ ही दिनों में मेरे और मेरे रिश्तेदारों के घर में ED की रेड होगी। उसके बाद हम सब लोगों को समन भेजे जाएंगे और उसके कुछ ही समय बाद हमें गिरफ्तार किया जाएगा। मेरे अलावा AAP सांसद राघव चड्‌ढा, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक को भी गिरफ्तार करने की तैयारी है।’

आतिशी ने कहा ED ने कल कोर्ट में उनका और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया। उस बयान के आधार पर जो ED और CBI के पास पिछले डेढ़ साल से है। ये स्टेटमेंट ED की चार्जशीट में भी है।

कोर्ट में इसे उठाने का क्या मकसद है? वजह यह है कि भाजपा को लग रहा है कि केजरीवाल, सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन जेल में हैं इसके बावजूद AAP मजबूत है। अब वो नेक्स्ट लाइन लीडरशिप को जेल में डालने की तैयारी कर रही है।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ED हाईकोर्ट में आज जवाब दाखिल करेगी
शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में 23 मार्च को याचिका लगाई थी। इस पर 27 मार्च को कोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। ED आज इस मामले में डिटेल में जवाब दाखिल करेगी। मामले की सुनवाई कल यानी 3 अप्रैल को होगी।

21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के अलावा राऊज एवेन्यू कोर्ट के रिमांड के फैसले को भी चुनौती दी थी। दरअसल, राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ED रिमांड पर भेजा था, जिसे बाद में 1 अप्रैल तक बढ़ाया गया था। 1 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई हुई तो कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया।​​​​​​

Delhi News