कुछ राज्यों में बढ़ते कोरोना की तीसरी लहर का संकेत…

कुछ राज्यों में बढ़ते कोरोना की तीसरी लहर का संकेत…

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आईसीएमआर डॉक्टर पांडा ने कहा है कि अब फिर से इसके शुरुआती संकेत मिलने लगे हैं। जिन राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर का असर ज्यादा नहीं था, वहां पर तीसरी लहर के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। आईसीएमआर के एपिडेमोलॉजी एंड कम्यूनिकेबल डिजीजेज के प्रमुख डॉ. समिरन पांडा ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले के अनुभवों से सीख लेते हुए कई राज्यों ने अपने यहां पहले से ही कड़े प्रतिबंध लगा रहे हैं। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर का बहुत ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है।

कोरोना के इस तीसरी लहर में लोगो को जागरूक रहने और अफवाहों से बचने की जरूरत है। बच्चो को स्वच्छ आदत सिखाए।इस दौरान डॉ. समिरन पांडा ने बच्चों पर कोरोना के असर पर भी बात की। उन्होंने कहा कि चौथे राष्ट्रीय सीरो सर्वे में यह बात पूरी तरह से बड़े लोगों की तुलना में केवल 50% बच्चे कोरोना की चपेट में आए थे। डॉ. पांडा ने कहा कि इसलिए हमें इसको लेकर बहुत ज्यादा तनाव में रहने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों ने अपने यहां महामारी पर लगाम लगा ली है और बड़ों को वैक्सीन लगवा दी है, वह धीरे-धीरे करके स्कूल खोल सकते हैं। एजेंसी

corona update Delhi News India News