महाराष्ट्र के ठाणे में रिमांड होम के 14 बच्चे कोरोना से संक्रमित..

महाराष्ट्र के ठाणे में रिमांड होम के 14 बच्चे कोरोना से संक्रमित..

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक सरकारी नाबालिग गृह (रिमांड होम) में 14 बच्चों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मालूम हो कि इसी सप्ताह, मुंबई के एक बोर्डिंग स्कूल के 22 बच्चों की जांच में संक्रमण पाया गया था।

उल्हासनगर नगर पालिका के जनसंपर्क अधिकारी युवराज बढाने ने कहा कि तीन बच्चों का अस्पताल में उपचार हो रहा है और बाकी को कोविड केंद्र में रखा गया है। उन्होंने कहा, रिमांड होम में 25 बच्चों को रखा गया है। उनमें से कुल 14 को बुखार कफ आदि की शिकायत होने के बाद जांच की गई जिसमें संक्रमण पाया गया। रिमांड होम की इमारत को संक्रमण किया गया है।

Delhi News India News