क्या अगले महीने से अयोध्या से शुरू हो जाएगी फ्लाइट! दिल्ली आदि के लिए उड़ानें कर सकती है शुरू – 7 एयरलाइंस देंगी सर्विस

अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट में दिसंबर 2023 में फ्लाइट्स शुरू होने की तैयारी हो रही है। टर्मिनल का निर्माण अंतिम चरण में है और 90% का काम पूरा हो चुका है। यहां से 7 एयरलाइंस मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरू, दिल्ली आदि के लिए उड़ानें शुरू कर सकती हैं। इंटरनेशनल उड़ानें शुरू करने के लिए रनवे की लंबाई 3125 मीटर की जा रही है।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिसंबर 2023 में फ्लाइट्स शुरू करने की तैयारी है, जिसके चलते अब टर्मिनल का निर्माण कार्य जल्‍द पूरा करने को लेकर पूरा जोर दिया जा रहा है। इसका निर्माण भी अब अंतिम चरण में है। अयोध्‍या एयरपेार्ट के प्रॉजेक्‍ट प्रभारी राजीव कुलश्रेष्‍ठ के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने शुक्रवार को इसी सिलसिले में अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण कर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया और निर्माण कार्य को जल्‍द पूरा करने के निर्देश दिए।

चेयरमैन ने कहा कि डीजीसीए की टीम जल्‍द यहां के एयरपोर्ट का निरीक्षण्‍ करने आने वाली है। ऐसे में उसके मानक के मुताबिक सारी तैयारी पूरी कर ली जाएं। एएआई चेयरमैन रन वे से लेकर टर्मिनल और अन्‍य तकनीकी उपकरणों को देखा। उन्‍हें निर्माण की प्रगति की पूरी जानकारी यहां की अधिकारियों की टीम ने दी।

राजीव कुलश्रेष्‍ठ ने बताया कि प्रथम फेज के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। टर्मिनल का निर्माण भी 90 फीसदी पूरा हो चुका है। शेष कार्य भी जल्‍द पूरा कर लिया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि उम्‍मीद है कि यहां से फ्लाइट्स मिड दिसंबर के बाद से शुरू हो जाएंगी। उन्‍होंने बताया कि अयोध्‍या एयरपोर्ट के संचालन के लाइसेंस के लिए डीजीसीए (डायरेक्‍ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) को आवेदन कर दिया गया है।

2245 मीटर लंबे रनवे पर शुरू होगी उड़ानें
यह बताया गया कि उड़ाने प्रथम फेज के बने 2245 मी लंबे रनवे से शुरू होगी। दूसरे फेज में इंटरनेशनल उड़ानें शुरू करने के लिए रनवे की लंबाई बढ़ाकर 3125 मी किया जाएगा। फिलहाल यहां से एयरबस ए-320 एयर क्राफ्ट की उड़ानें शुरू होंगी। अयोध्‍या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण 821 एकड़ क्षेत्र में हो रहा है

India News