कोटा में स्टूडेंट्स की मेंटल हेल्थ खराब, फिर भी प्रोफेशनल्स के पास नहीं पहुंच रहे बच्चे
लोकनीति CSDS की हालिया स्टडी में सामने आया कि कोटा में रह रहे 7% स्टूडेंट्स सुसाइड की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। यहां पढ़ने वाले हर 10 में से दूसरे स्टूडेंट के दिमाग में एग्जाम के खराब नतीजों का डर घूमता रहता है। बच्चों ने पेरेंटल प्रेशर, फाइनेंशियल प्रॉब्लम और बढ़ते कॉम्पिटीशन को स्ट्रेस की वजह माना है। इसके अलावा कोटा के 53% स्टूडेंट्स अकेलेपन के शिकार हैं। स्टूडेंट्स ने ये भी माना कि कोटा आने का बाद उनकी मेंटल हेल्थ खराब हुई है। अब उन्हें पहले से ज्यादा थकान और गुस्सा आता है। वो अब अक्सर मूडी, नर्वस और डिप्रेस्ड फील करते हैं।
बच्चों ने माना- कोटा में खराब हुई मेंटल हेल्थ
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों पर नजर डालें तो, अकेले साल 2021 में ही सुसाइड से मरने वालों में 8% सिर्फ स्टूडेंट्स थे। इन आंकड़ों से साफ है कि मेंटल हेल्थ को लेकर इन स्टूडेंट्स में जागरुकता की भारी कमी है। कोचिंग इंस्टीट्यूट्स खासकर के कोटा जैसी जगहों पर स्टूडेंट्स की काउंसलिंग के लिए एक प्रॉपर मेकैनिज्म की जरूरत है।
AIIMS बिलासपुर में वैकेंसी
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर में फेकल्टी के पदों पर 81 वैकेंसी निकलीं है। ग्रेजुएट, MD, MS, DM और MCH पास कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।
2. CRPF में वैकेंसी
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अस्पतालों में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर 12 वैकेंसी निकली हैं।
MBBS पास और इंटर्नशिप एक्सपीरियंस कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। इसकी एज लिमिट 21 से 70 साल है। अप्लाय करने की लास्ट डेट 4 दिसंबर है।