प्रदूषण के कारण स्कूलों में एक महीने पहले विंटर वेकेशन
दिल्ली सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान किया है। हर साल दिसंबर-जनवरी के बीच स्कूलों में विंटर वेकेशन होता था, लेकिन इस बार प्रदूषण की वजह से नवंबर में ही छुटि्टयां कर दी गई हैं। दिल्ली के शिक्षा विभाग ने बुधवार (8 नवंबर) को यह आदेश जारी किया। इससे पहले, दिल्ली सरकार ने सिर्फ प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया था।
दिल्ली में हर तीन में एक बच्चा अस्थमा का शिकार
दिल्ली में प्रदूषण का सबसे बुरा असर छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। सांस लेने में दिक्कत होने पर कई बच्चों को अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। लंग इंडिया जर्नल में साल 2021 में पब्लिश एक स्टडी में बताया गया कि दिल्ली में स्कूल जाने वाले हर तीन में से एक बच्चा अस्थमा का शिकार है।
वहीं, लैंसेट मेडिकल जर्नल के एक अध्ययन में दावा किया गया कि भारत में वायु प्रदूषण के कारण 2019 में 16 लाख 70 हजार लोगों की असामयिक मौत हुई थी।
दिल्ली के मंत्रियों को प्रदूषण रोकने के लिए निगरानी का काम सौंपा गया
दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों को प्रदूषण के खिलाफ ग्राउंड लेवल पर काम करने को कहा गया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि अधिकारियों के स्तर पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के नियमों को लागू करवाने में लापरवाही हुई है। इसलिए मंत्रियों को इसका जिम्मा सौंपा गया है।
इसके तहत गोपाल राय दिल्ली के नॉर्थ और नॉर्थ-ईस्ट जिलों की निगरानी करेंगे। कैलाश गहलोत साउथ, साउथ-वेस्ट और आतिशी ईस्ट, साउथ-ईस्ट जिलों की निगरानी करेंगी। सौरभ भारद्वाज को साउथ और नई दिल्ली, इमरान हुसैन को सेंट्रल और शाहदरा और राज कुमार आनंद को नॉर्थ-वेस्ट जिलों की निगरानी करेंगे।
8 देशों ने इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में आने से इनकार किया
प्रदूषण का असर दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक लगने वाले 42वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) पर भी देखने को मिल रहा है। IITF के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि अब तक 8 देशों ने अपने कारोबारियों और डेलिगेशन को दिल्ली भेजने से इनकार कर दिया है।